Home Breaking बाढ प्रभावित तेलंगाना में फंसे 24 मजदूरों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया

बाढ प्रभावित तेलंगाना में फंसे 24 मजदूरों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया

0
बाढ प्रभावित तेलंगाना में फंसे 24 मजदूरों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया
IAF rescues 24 construction workers stranded in Telangana floods
IAF rescues 24 construction workers stranded in Telangana floods
IAF rescues 24 construction workers stranded in Telangana floods

नई दिल्ली। वायुसेना के दो चेतक हेलीकाप्टरों ने रविवार को तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित मेडक जिले के एक गांव में फंसे 24 मजदूरों को सुरक्षित निकाला।

एक घंटे तक चले इस अभियान में वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने तेज़ बहाव के बीच फंसे 24 श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

उस क्षेत्र में खराब मौसम होने के बावजूद वायुसेना ने बड़ी बहादूरी से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह ऑपरेशन हैदराबाद में एयर फोर्स स्टेशन से शुरु किया गया था जिसका मुख्य परिचालन बेगमपेट एयर फोर्स स्टेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी विंग कमांडर पी सुरेन्द्रन ने किया।

भारी बारीश का पूर्वानुमान देखते हुए बाचाव कार्य के लिए भारतीय वायु सेना अगले कुछ और दिनों तक वहां तैनात रहेगा।

वहीं तेलंगाना के विभिन्‍न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 16 इफ्लेटेबल रबर बोट्स (आईआरबी) एवं नवीनतम संचार उपकरणों से सुसज्जित 158 राहत कार्यकर्ताओं से निर्मित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 5 बाढ़ बचाव टीमों को पहले से ही तैनात किया जा चुका है।

मेडक एवं निजामाबाद में 1-1 टीम को तैनात किया गया है। हैदराबाद में 3 टीमों को तैनात किया गया है।

 अन्य खबरें :

मुसलमान कोई वोट की मंडी या घृणा की वस्तु नहीं : पीएम मोदी

जानें अपना सोमवार का राशिफल और शुभ संयोग