Home Breaking कुपवाड़ा में लश्कर व जैश के 8 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

कुपवाड़ा में लश्कर व जैश के 8 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

0
कुपवाड़ा में लश्कर व जैश के 8 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
alert on terror groups from pakistan planning attacks
alert on terror groups from pakistan planning attacks
alert on terror groups from pakistan planning attacks

जम्मू। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 8 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। ये आतंकी रानावर के जंगलों में छिपे हैं। सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है।

खुफिया खुलासे के अलर्ट के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। रिपोर्ट से ये भी खुलासा हुआ है कि इस साल तीन महीनों में लश्कर और जैश के आतंकियों ने 35 बार घुसपैठ की कोशिश की। जिसमें 26 बार वे भारत की सीमा में सफलता पूर्वक घुसपैठ करने में कामयाब हुए हैं।

वही् पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पूरा लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहा है तथा लश्कर और जैश के आतंकियों को हथियार भी दे रहा है।

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी जम्मू-कश्मीर के केरन, तंगधार, पुंछ, नौशेरा और कठुआ में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं। ग्राउंड के वर्कर्स और स्लीपर सेल श्रीनगर इलाके में सेना को ब्लॉक करने के लिए सक्रिय हैं। ये सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड या आग से हमला कर सकते हैं। हालांकि सेना पूरी तरह से तैयार है।

सूत्रों के अनुसार, केरन में 2, तंगधार में 2, पुंछ में 5, नौशेरा में 5 और कठुआ में 2 आतंकी समूहों द्वारा पिछले हफ्ते घुसपैठ की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार कठुआ में स्कूल निशाने पर हैं, और वहां ग्राउंड पर मौजूद वर्कर उनको मदद पहुंचा रहे हैं, स्कूल के बारे में मिली जानकारी को जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।