Home Sports Cricket ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय ड्रीम टीम के कप्तान बने कोहली

ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय ड्रीम टीम के कप्तान बने कोहली

0
ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय ड्रीम टीम के कप्तान बने कोहली
ICC awards : virat kohli named captain of ODI team of the year, Ashwin only Indian in Test side
ICC awards : virat kohli named captain of ODI team of the year, Ashwin only Indian in Test side
ICC awards : virat kohli named captain of ODI team of the year, Ashwin only Indian in Test side

सिडनी/नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस साल के अपने एकदिवसीय ड्रीम टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। बुमराह को सीए ने यॉर्कर स्पेशलिस्ट बताया है।

सीए ने एक बयान में कहा कि कोहली ने इस साल सिर्फ 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन उनका रुतबा बरकरार है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए हैं।

बुमराह के बारे में सीए ने कहा कि ये उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला साल था। उन्होंने 17 विकेट लिए। एक ही बार 40 से ज्यादा रन दिए। साल में उनका इकोनॉमी रेट 3.63 रहा।

ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय ड्रीम टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डि-कॉक (विकेटकीपर, साउथ अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)।