Home Sports Cricket विश्व के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने केन विलियम्सन

विश्व के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने केन विलियम्सन

0
विश्व के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने केन विलियम्सन
icc test rankings : Kane Williamson on top of the world
 icc test rankings : Kane Williamson on top of the world
icc test rankings : Kane Williamson on top of the world

नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट  में नई उपलब्धि हासिल करते हुए विश्व के पहले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले विलियम्सन टेस्ट रैंकिंग में विश्व के तीसरे नंबर के बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 108 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को इस टेस्ट मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही पहले नंबर का ताज अपने ​सिर पर सजाया। यह साल विलियम्सन के लिए अच्छा रहा है।

उन्होंने इस साल 90.15 प्रतिशत के औसत से 1172 रन बनाए कूटे है, जिसमें उन्होंने पांच शतक जड़े हैं। इस के साथ ही विलियम्सन को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ टक्कर दे रहे हैं जिन्होंने इस साल 5 शतक जड़े हैं।

इसके अलावा 25 वर्षीय केन विलियम्सन ने 46 टेस्ट मैचों में 13 शतक पूरे कर कीवी बल्लेबाज रास टेलर के 13 टेस्ट शतक की बराबरी भी कर ली है।

विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ छह शतक दूर है। उनसे पहले 17 सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम हैं।