Home India City News विश्व-कप टी-20 : बारिश के कारण नीदरलैंड और ओमान के बीच मैच रद्द

विश्व-कप टी-20 : बारिश के कारण नीदरलैंड और ओमान के बीच मैच रद्द

0
विश्व-कप टी-20 : बारिश के कारण नीदरलैंड और ओमान के बीच मैच रद्द
ICC World T20 : Rain forces Netherlands-Oman match to be abandoned out of the competition
ICC World T20 : Rain forces Netherlands-Oman match to be abandoned out of the competition
ICC World T20 : Rain forces Netherlands-Oman match to be abandoned out of the competition

धर्मशाला। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शुक्रवार को खेले जाने वाले विश्व-कप टी-20 के ग्रुप-ए के क्वालीफायर मैच में बारिश खलनायक बन गई। मैच शुरू होने के आफिशियल समय दोपहर बाद तीन बजे बारिश के शुरू होने से नीदरलैंड और ओमान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया।

इससे पहले हालांकि मैच के लिए अढ़ाई बजे टॉस की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी। ओमान की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय किया था। बाद में दोनों टीमें वार्मअप के लिए मैदान पर भी उतर चुकी थीं लेकिन ठीक तीन बजे के करीब शुरु हुई बारिश के लगातार जारी रही जिसके चलते मैच को शुरु नहीं किया जा सका।

बारिश शुरू होने से टीमें भी वापस पैवेलियन लौट गई। मैच को शुरु करने के लिए करीब दो घंटे तक इतंजार किया गया। लेकिन बारिश न रुकने के कारण करीब पांच बजे मैच आफिशियल ने इस मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द करने की घोषणा कर दी।

इससे पहले मैच की स्थिति जानने के लिए पिच क्यूरेटर सुनील चौहान और मैच अंपायर द्वारा स्टेडियम में साढ़े चार बजे चर्चा भी की गई।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दोपहर बाद ओमान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाना था। मैच शुरु करने के लिए टीमों के बीच टॉस भी हो चुका था। साथ ही स्टेडियम में मैच का आनंद लेने के लिए दर्शक भी पहुंच चुके थे। लेकिन तीन बजे शुरु हुई बारिश ने मैच में बाधा पैदा कर दी।

मैच देखने पहुंचे दर्शक भी काफी समय तक स्टेडियम में मैच शुरु होने का इतंजार करते रहे लेकिन तेज और लगातार होती रही बारिश के कारण दर्शक भी वापस लौट गए। इस मैच के रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 9 मार्च को ओमान ने आयरलैंड की टीम को अपने पहले क्वालीफायर मैच में हराकर दो अंक हासिल कर लिए थे। इस मैच के रद्द होने से खासकर आयरलैंड को बड़ा झाटका लगा है।