Home Breaking चंदा कोचर का वेतन 64 फीसदी बढ़ा, अब मिलेंगे 7.85 करोड़ रुपए

चंदा कोचर का वेतन 64 फीसदी बढ़ा, अब मिलेंगे 7.85 करोड़ रुपए

0
चंदा कोचर का वेतन 64 फीसदी बढ़ा, अब मिलेंगे 7.85 करोड़ रुपए
ICICI Bank hikes CEO Chanda Kochhar's total remuneration went up 64 percent to Rs 7.85 crore
ICICI Bank hikes CEO Chanda Kochhar's total remuneration went up 64 percent to Rs 7.85 crore
ICICI Bank hikes CEO Chanda Kochhar’s total remuneration went up 64 percent to Rs 7.85 crore

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का कुल पारिश्रमिक 64 फीसदी बढ़कर 7.85 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 4.80 करोड़ रुपए था। इसमें मूल वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि और 2.20 करोड़ रुपए का प्रदर्शन बोनस भी शामिल है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि कोचर ने बेसिक सैलरी के रूप में 2.67 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जबकि पिछले साल उनकी बेसिक सैलरी 2.32 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष 2016-17 में सीईओ के वेतन में मुख्यत: इसलिए इजाफा किया गया कि पिछले साल शीर्ष प्रबंधन ने बैंक के खराब प्रदर्शन के कारण किसी प्रकार के परफरेमेंस बोनस देने से मना कर दिया था।

बिजनस संबंधी और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि कोचर के भत्ते और लाभ में वित्त वर्ष 2016-17 में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की गई और यह 2.44 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल यह 1.66 करोड़ रुपए थी।

कोचर के अलावा बैंक के अन्य प्रबंध निदेशकों की बेसिक सैलरी के साथ प्रदर्शन बोनस में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है।