Home Latest news रुसी से छूटकारा पाना हैं तो करें ये उपाय

रुसी से छूटकारा पाना हैं तो करें ये उपाय

0
रुसी से छूटकारा पाना हैं तो करें ये उपाय
Get rid of dandruff problem, get rid of it

hair fall solution in hindi

सबगुरु न्यूज़: अगर आप भी बालों के गिरने और रुसी से परेशान हैं तो उसका उपाय आपके घर में ही हैं  घरेलू तरीकों से बालो की समस्याओ को दूर करेगा| बालों में रूसी का होना या बालों का गिरना एक आम समस्या है जिसे कुछ घरेलु तरीको का इस्तेमाल करके दूर किया जा सकता है आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बालो से रूसी की समस्या को पूरी तरह से दूर कर देंगे|

बालों को बनायें सिल्की और शाइनी और अपनाएं यह तरीके

जैतून के तेल

औषधिय गुणों से भरपूर जैतून के तेल में बालों को मजबूत बनाने के साथ बालों को नमी प्रदान करने के बहुत सारे गुण मौजूद होते है बालो से रूसी की समस्या को दूर करने के लिए इसे हल्का गर्म करके अपने  बालों की जड़ो पर अच्छी तरह से मालिश करते हुए लगाए इसे लगाने के बाद कम से कम एक घंटे तक लगे रहने दें फिर किसी शैम्पू की सहायता से बालों को धो लें इस उपाय से आपके बालों से रूसी की समस्या दूर हो जाएगी|

कानों में हो रही है ड्राईनेस तो ध्यान दे इन बातों…

नींबू रस

नींबू के रस के इस्तेमाल से आप अपने बालो को रूसी रहित बना सकते है नींबू के रस में प्राकृतिक अम्लीय गुण पाए जाते है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते है रूसी को दूर करने  के लिए नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिलाकर अपने बालों की जड़ों पर लगाते हुए मालिश करें फिर अपने बालों को साफ पानी से धो लें कुछ ही समय में बालों की रूसी दूर हो जाएगी और बाल सुंदर व चमकदार बन जाएंगे|

ये खबर पढते ही आप पीना छोड़ देंगे GREEN TEA !

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी रूसी की समस्या को दूर करने का अचूक उपाय है बालो से रूसी की समस्या को दूर करने के लिए नारियल के तेल में नींबू के रस को मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें कुछ समय तक इसे लगे रहने बाद दे जिसके बाद अच्छे शैम्पू की सहायता से बालों को धों लें