Home Breaking केरल में भाजपा, माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

केरल में भाजपा, माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

0
केरल में भाजपा, माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
kerala : bjp worker hacked to death in kannur

in-kerala-bjp-cpi-m-workers-clash

तिरुवनंतपुरम, 28 जुलाई| केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर पथराव किया। भाजपा-आरएसएस और माकपा के बीच यह कटुता निचले स्तर तक पहुंच गई है। दोनों पक्ष हिंसा पर उतारू हैं।

VIDEO: ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँगा तलाक आखिर क्यों देखिये

माकपा के हमले के कुछ घंटों बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने माकपा के सचिव कोडियेरी बालकृष्णनन के बेटे के आवास पर पथराव किया।

VIDEO: अकेली लड़की देख घर में घुसकर फाडे उसके कपडे

राज्य भाजपा के मुख्यालय की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक, रात 1.40 बजे कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने परिसर के भीतर तैनात लगभग छह वाहनों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, जिसमें से एक वाहन पार्टी के राज्य प्रमुख कुम्मानेम राजशेखरन का था।

VIDEO: विनोद खन्ना के जीवन के दुर्लभ फोटो | Rare photos of

पार्टी महासचिव एम.टी.रमेश ने संवाददाताओं को बताया, “यह एक सुनियोजित हमला था। इस हमले को उस समय अंजाम दिया गया, जब माकपा को यह पता चला कि हमारे राज्य इकाई के अध्यक्ष रात में कार्यालय में ठहरने वाले हैं।”

VIDEO: संवेदक बोर्ड के लिए 7 भारतीय सिनेमा जो बेहद हॉट थे

भाजपा के एकमात्र विधायक ओ.राजगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि वीडियो में हमले के दौरान माकपा के स्थानीय नेता आई.पी.बिनू की भूमिका को देखा जा सकता है। तड़के 3.40 बजे अज्ञात लोगों ने बालकृष्णन के बेटे बिनिश कोडियेरी के आवास पर पथराव किया।

VIDEO: देखे पाकिस्तान के 11 मज़ेदार ads

माकपा सचिव ने कहा, “जब मैंने यह खबर सुनी तब मैं कन्नूर से वापस आ रहा था। मैं रेलगाड़ी में था।”

बालकृष्णनन ने कहा कि वह आमतौर पर पार्टी के अपार्टमेंट में ही रहते हैं लेकिन कई बार मैं अपने बेटे के साथ रहता हूं और हो सकता है कि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सोचा हो कि मैं बीती रात वहां था और इसलिए उन्होंने हमले को अंजाम दिया।

VIDEO: 14 शादी की तस्वीरें आप विश्वास नहीं करेंगे वास्तव में मौजूद है

बालकृष्णनन ने कहा, “अब तो सिर्फ जांच के बाद ही पता चल सकता है कि क्या यह हमला सुनियोजित था। हम इस हमले की निंदा करते हैं।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE