Home Rajasthan Bikaner बीकानेर में ज्वेलर्स के ठिकाने पर आयकर विभाग की जांच

बीकानेर में ज्वेलर्स के ठिकाने पर आयकर विभाग की जांच

0
बीकानेर में ज्वेलर्स के ठिकाने पर आयकर विभाग की जांच
income tax department conducted a raid at jewellery shop in Bikaner
income tax department conducted a raid at jewellery shop in Bikaner
income tax department conducted a raid at jewellery shop in Bikaner

बीकानेर। आयकर विभाग के जोधपुर और जयपुर अधिकारियों ने यहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार दोपहर 12 बजे कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान प्रथम दृष्टया काफी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज भी सीज किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस विभाग ने पूर्व में यहां केईएम रोड स्थित एक पान मसाला व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की थी जिसमें करीब एक करोड रुपए की अघोषित आय उजागर हुई थी। इस कार्रवाई के बाद इस महकमे की बीकानेर में यह दूसरी कार्रवाई है।

ज्वेलर्स के यहां आयकर सर्वे के बाद आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए। आयकर अधिकारी दुकान खोलने से पहले ही मौके पर पहुंच गए थे।

व्यापारी ने जैसे ही दुकान खोली अधिकारियों ने अंदर पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया। टीम में शामिल एक अधिकारी के अनुसार संबंधित व्यापारी ने अपने यहां बिक्री के अनुरूप विभाग को टैक्स जमा नहीं करवाया था।

इस सिलसिले में उसके यहां हुई खरीद फरोख्त के हिसाब भी टटोले जा रहे हैं। जांच का काम देर रात तक चल सकता है।