Home Rajasthan Banswara बांसवाड़ा में राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किया ध्वजारोहण

बांसवाड़ा में राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किया ध्वजारोहण

0
बांसवाड़ा में राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किया ध्वजारोहण

सबगुरु न्यूज बांसवाड़ा/उदयपुर। उदयपुर संभाग के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर कुशलबाग मैदान में हुए मुख्य समारोह में सुबह ठीक 9 बजे मुख्य अतिथि राज्य सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और सीमाओं पर मौजूद हजारों सैनिकों के पुरुषार्थ के कारण ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं और अमन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा गोविंद गुरु के नेतृत्व में वागड़ के मानगढ़ धाम पर हजारों गुरुभक्तों ने अपने बलिदान के माध्यम से समूचे भारत में आजादी की अलख जगाई थी।

उन्होंने वागड़ के अमर शहीद सपूत हर्षित भदौरिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे जिले को भी इस बात का गौरव प्राप्त है कि इस धरा के एक युवा सैनिक ने कम उम्र में ही देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करते हुए बलिदान दिया।

समारोह में परेड कमांडर आबापुरा थानाधिकारी पुनाराम के नेतृत्व में मार्च पास्ट हुआ। परेड में उप निरीक्षक घेवरचंद मेवाड़ भील कोर के प्लाटून कमांडर थे। इसी तरह राधा जिला पुलिस की, रूपलाल होम गार्ड पुरुष, सार्जेन्ट दक्ष जोशी न्यू लूक सेन्ट्रल एनसीसी जूनियर डिविजन के, लखन यादव एनसीसी नेवी नूतन स्कूल के, विनायक एसपीसी नूतन स्कूल के, अंजलि चैहान चंद्रपोल बालिका ब्राइड की, दीपिका रायकवाल नई आबादी गाइड्स की, चिराग सोलंकी विद्यानिकेतन मंदारेश्वर, सुजल सिंह भारती विद्या भवन बालक, आंचल सिसोदिया भारतीय विद्या भवन बालिका की, दिव्यांशी पंचाल न्यू लूक सेन्ट्रल स्कूल बालिका की तथा गौरव व्यास न्यू लूक सेन्ट्रल स्कूल बालक दल के प्लाटून कमांडर थे।

समारोह में बैण्ड प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें राजस्थान पुलिस के आठ सदस्यीय बैण्ड दल का नेतृत्व महेन्द्र कुमार ने किया जबकि चंद्रपाल गेट विद्यालय के 21 सदस्यीय दल का नेतृत्व प्रिय गहलोत ने, भारती विद्या भवन के 21 सदस्य दल का अक्षिता कुमावत ने, अंकुर स्कूल के 26 सदस्यीय दल का मुहम्मद होटल ने, आदिल्य पब्लिक स्कूल के 20 सदस्यीय दल का मजहर खान ने नेतृत्व किया।

समारोह में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मानशंकर निनामा, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, बांसवाड़ा प्रधान दूधालाल, नगरपरिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित, समाजसेवी मनोहर त्रिवेदी, उपसभापति महावीर बोहरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने मोहा

समारोह में शहर के राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी सहित कुल 15 विद्यालयों के 570 विद्यार्थियों ने आकर्षक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। ‘सर पे हिमालय का छत्र है – चरणों में नदियां एकत्र है’ व ‘नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की’ के स्वरों के साथ एक साथ जब सैकड़ों छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया तो मैदान में आजादी के साथ कृष्णजन्मोत्सव की भी झलक प्रस्तुत हो गई।

राउमावि चंद्रपोल बांसवाड़ा की प्रधानाचार्या चन्द्रिका शर्मा के संयोजन में इस नृत्य के लिए तैयार गीत को रैना नागर, दीपिका दीक्षित, सोनाली जोशी, कामना त्रिवेदी, बरखा जोशी, आयुषी शर्मा, गौरांग पंड्या, उमंग नागर, अजय राठौड़ व प्रेमक प्रकाश जोशी ने स्वर दिया। इस दौरान की बोर्ड पर संदीप पंड्या, कोंगो पर अचल शाह व ढोलक पर पंकज त्रिवेदी व ललित जोशी ने संगत दी।

इस नृत्य गीत का संगीत संयोजन संदीप पंड्या ने किया जबकि नृत्य संयोजन राजा राठौड़ व सविता सक्सेना ने, प्रस्तुति प्रबंधन रेखा कंसारा व मीना पाठक ने किया। राष्ट्रीयता के भाव और लोक संस्कृति के रंग लिए इस समूह नृत्य का मनोहारी कार्यक्रम राउमावि चंद्रपोल की प्रीति कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया।

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए हुआ 37 का सम्मान

समारोह में जिले के 37 विशिष्टजनों का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों सम्मानित किया गया। समारोह में शैक्षिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों में ललित कुमार पाटीदार, कशिश राठौड़, हिना डामोर, मीनल उपाध्याय, साक्षी जैन, रोहित सोलंकी, अंजली दायमा, पाखी राजकुमार, गर्विश जानी, हरवीर सिंह को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने के लिए सेवानिवृत्त सैनिक श्रवणसिंह नायक, युवा वैज्ञानिक तोषित त्रिवेदी, व्याख्याता महिपाल सिंह चारण, वरिष्ठ अध्यापक राहुल आचार्य, मेल नर्स धनपाल सोनी, वन रक्षक रमेशचन्द्र्र मईड़ा, वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ. गोपाल लाल कोठारी, एसएसए के वरिष्ठ लिपिक दीपेश जोशी, नगरपरिषद के अग्निशमन दल के जयदेव जोशी, दीपक रावल, रमेश व्यास, देवीलाल, मुकुन्द पण्ड्या व परवेज अख्तर, सफाईकर्मी अशोक, उपवन संरक्षक अमरसिंह गोठवाल, बागीदौरा एसडीओ शंकरलाल सालवी, घाटीपाड़ा स्कूल की प्रबोधक श्रीमती उषा पण्ड्या, तेजपुर के वरिष्ठ लिपिक तरुण चैधरी, 108 एंबुलेंस के मेलनर्स कुलदीप शर्मा, सहकारिता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, सहायक कर्मचारी परमेश्वरलाल चैबीसा, वरिष्ठ लिपिक नरपत सिंह राणावत, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार मीणा, सहायक कार्यालय अधीक्षक विटला यादव तथा गिरिराज सिंह, घाटोल तहसील के विशाल राज श्रीमाल, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी छैलसिंह देवल, पीएचईडी के उमेश नागर, पृथ्वीगढ़ के अध्यापक मनीष मेहता, बोरी के ईमित्र कियोस्कधारी विनयभूषण भट्ट तथा नगरपरिषद के जमादार कुलदीप को सम्मानित किया गया।

परेड में नूतन एनसीसी तथा बेंड प्रदर्शन में अंकुर ने मारी बाजी

समारोह में परेड प्रदर्शन में राजकीय नूतन उमावि के एनसीसी नेवी का दल प्रथम तथा न्यू लुक छात्र का दल द्वितीय रहा। इसी प्रकार बेण्ड प्रदर्शन में अंकुर उमावि के बेण्ड दल को प्रथम घोषित किया गया।