Home Headlines तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गोलकुंडा किले पर ध्वजारोहण किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गोलकुंडा किले पर ध्वजारोहण किया

0
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गोलकुंडा किले पर ध्वजारोहण किया
Telangana CM Chandrasekhar Rao unfurls national flag at Golconda Fort
Telangana CM Chandrasekhar Rao unfurls national flag at Golconda Fort
Telangana CM Chandrasekhar Rao unfurls national flag at Golconda Fort

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने लगातार चौथे साल ऐतिहासिक गोलकुंडा के किले पर स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडा फहराया। 2014 में बने राज्य में उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ स्वंतत्रता दिवस मनाया गया।

राव ने तेलंगाना राज्य के विशेष पुलिस, राज्य सशस्त्र रिजर्व और शहर सशस्त्र रिजर्व पुलिस की टुकड़ियों द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया। परेड में पिछले तीन सालों की भांति इस बार भी कोई झांकी प्रदर्शित नहीं की गई।

सिकंदराबाद में परेड मैदान में एक स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद राव मुख्य समारोह के लिए गोलकोंडा के किले पहुंचे।

राज्य की सांस्कृति विरासत को दर्शाने वाला किला पूरी तरह से आजादी के जश्न में रंगा नजर आ रहा था। आदिवासियों, कलाकारों और ढोलक बजाने वालों ने शानदार प्रस्तुति देकर जश्न में रंग भर दिया।

समारोह में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एस.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा और अन्य नागरिक, पुलिस व सैन्य अधिकारी शामिल हुए।