Home Headlines महिला हॉकी : एएचएल के आखिरी मैच में इंडिया-ए की हार

महिला हॉकी : एएचएल के आखिरी मैच में इंडिया-ए की हार

0
महिला हॉकी : एएचएल के आखिरी मैच में इंडिया-ए की हार
India A women's team lose 0-2 to Australian Capital Territory in AHL
India A women's team lose 0-2 to Australian Capital Territory in AHL
India A women’s team lose 0-2 to Australian Capital Territory in AHL

पर्थ। इंडिया-ए को महिला आस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एचएएल) के आखिरी मैच में कैपिटल टेरीटरी के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ इंडिया-ए ने पूल-डी में नौवें स्थान के साथ अपने दौरे का समापन किया। मेजबानों के लिए जेसिका स्मिथ ने 18वें और 53वें मिनट में गोल किए।

भारतीय महिलाओं ने अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में आक्रामक हॉकी खेली। इस हाफ में उन्हें दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन किसी को भी वह गोल में नहीं बदल पाई।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल खेला और गेंद बराबर समय अपने पास रखी, लेकिन मेजबानों ने इस हाफ में एक गोल अपने खाते में डाल लिया। आस्ट्रेलियाई आग्रिम पंक्ति ने मौका बनाया और स्मिथ ने मौके को भुनाते हुए टीम का खाता खोला।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों गोल नहीं कर पाई। चौथे क्वार्टर में 53वें मिनट में स्मिथ को एक और मौका मिला जिसे उन्हें जाने नहीं दिया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।