Home Breaking भारत ने जीती श्रृंखला, दूसरे एकदिवसीय में जिम्बाब्वे हारा

भारत ने जीती श्रृंखला, दूसरे एकदिवसीय में जिम्बाब्वे हारा

0
भारत ने जीती श्रृंखला, दूसरे एकदिवसीय में जिम्बाब्वे हारा
india clinch series after crushing 8 wicket win against zimbabwe
india clinch series after crushing 8 wicket win against zimbabwe
india clinch series after crushing 8 wicket win against zimbabwe

हरारे। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली।

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 26.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 33, करुण नायर ने 39 व अंबाती रायुडू ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। भारत ने श्रृंखला का पहला मैच 9 विकेट से जीता था।

जिम्बाब्वे के 127 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 58 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। अच्छी शुरुआत करने के बाद राहुल 15वें ओवर में चिबाबा की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम जब लक्ष्य से मात्र दो रन दूर थी, तभी नायर सिकंदर रजा के शिकार हो गये। रजा ने नायर को पगबाधा आउट किया।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 34.3 ओवरों में 126 रनों पर ही ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 53 रन विसु सिबांडा ने बनाए। उनके अलावा चामु चिबाबा (21) और सिकंदर रजा (16) ही दहाई के आकंड़े तक पहुंच सके।

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।