Home World Asia News पाकिस्तानी बच्ची के इलाज के लिए भारत ने वीजा दिया

पाकिस्तानी बच्ची के इलाज के लिए भारत ने वीजा दिया

0
पाकिस्तानी बच्ची के इलाज के लिए भारत ने वीजा दिया
india issued Visa for 5 year old pakistani girl Basma Mohammed Faisal in need liver transplant
india issued Visa for 5 year old pakistani girl Basma Mohammed Faisal in need liver transplant
india issued Visa for 5 year old pakistani girl Basma Mohammed Faisal in need liver transplant

नई दिल्ली।लीवर रोग से पीड़ित पाकिस्तान की रहने वाली पांच वर्षीय बसमा मोहम्मद फैजल की सर्जरी के लिए भारत सरकार ने वीज़ा जारी कर दिया है।

इस खबर की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कहा कि बसमा की सर्जरी के लिए वीज़ा जारी कर दिया है। वह बच्ची के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करती हैं।

जानकारी हो कि पाकिस्तान की रहने वाली पांच वर्षीय बसमा मोहम्मद फैजल लीवर रोग से पीड़ित है। इसके इलाज के लिए काफी कोशिशें की जा रही है।

अब बसमा का इलाज चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में होगा जिसके लिए भारत  सरकार ने वीज़ा जारी कर दिया है।   बसमा मोहम्मद लीवर रोग से पीड़ित होने के कारण खाना पचाने में पूरी तरह असमर्थ है।