Home Sports Cricket बारिश के बीच इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम

बारिश के बीच इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम

0
बारिश के बीच इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम
India and New Zealand team arrived Indore for 3rd test
India and New Zealand team arrived Indore for 3rd test
India and New Zealand team arrived Indore for 3rd test

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार रात बारिश के बीच इंदौर पहुंची। यहां दोनों टीमों के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा।

गौरतलब हैं कि 6 अक्टूबर को इंदौर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच होना हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।

भारी बारिश के बीच भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इंदौर पहुंची तो उनकी एक झलक देखने के लिए प्रशंसक पहले से ही भारी संख्या में एयरपोर्ट और होटल के बाहर मौजूद थे।

खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट और होटल के बाहर सुरक्षा के कढ़े बंदोबस्त किए गए हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें कोलकाता से विशेष विमान के जरिये स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं।

फिर इन्हें शहर के एक होटल लाया गया। एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें छह अक्टूबर को स्थानीय होलकर स्टेडियम में अलग-अलग समय अंतराल में अभ्यास कर सकती हैं।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में हल्के फ्रैक्चर के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह पर कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं।