Home Breaking मोदी ने इसरो को जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए दी बधाई

मोदी ने इसरो को जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए दी बधाई

0
मोदी ने इसरो को जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए दी बधाई
PM Modi congratulates ISRO for successful launch of GSAT-18 satellite
PM Modi congratulates ISRO for successful launch of GSAT-18 satellite
PM Modi congratulates ISRO for successful launch of GSAT-18 satellite

नई दिल्ली। भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट 18 का फ्रेंच गुयाना में कोउरू के अंतरिक्ष केंद्र से एरियनस्पेस रॉकेट के जरिए गुरुवार को सफल प्रक्षेपण किया गया।

यह प्रक्षेपण पहले बुधवार को किया जाना था लेकिन कोउरू में मौसम खराब होने के कारण इसे 24 घंटे के लिए टाल दिया गया था। कोउरू दक्षिणी अमरीका के पूर्वोत्तर तट स्थित एक फ्रांसीसी क्षेत्र है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के वैज्ञानिकों को देश के संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इसे हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक और मील का पत्थर बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई।

यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक और मील का पत्थर है। फ्रांस की कंपनी ‘एरियनस्पेस’ के एरियन5 रॉकेट के जरिए गुरुवार को भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-18 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया।