Home Delhi पाकिस्तान में गिरफ्तार मुंबई निवासी से संपर्क चाहता है भारत

पाकिस्तान में गिरफ्तार मुंबई निवासी से संपर्क चाहता है भारत

0
पाकिस्तान में गिरफ्तार मुंबई निवासी से संपर्क चाहता है भारत
India seeks consular access to mumbai man arrested in Pakistan
India seeks consular access to mumbai man arrested in Pakistan
India seeks consular access to mumbai man arrested in Pakistan

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में गिरफ्तार मुंबई निवासी शेख नबी से राजनयिक संपर्क कराने की मांग की है। नबी को यात्रा संबंधी दस्तावेज न होने के कारण इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

पाकिस्तान में जबरन निकाह को मजबूर की गई उज्मा भारत लौटी
उज्मा ने पाकिस्तान को ‘मौत का कुआं’ बताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि हमने नबी से संपर्क के लिए और इस मामले में सभी तथ्यों की जानकारी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से बात की है। हम उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

नबी को पाकिस्तान में 19 मई को गिरफ्तार किया गया था। उन पर विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया था।