Home India भारतीय संचार उपग्रह जी सैट-16 लॉन्च, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

भारतीय संचार उपग्रह जी सैट-16 लॉन्च, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

0
भारतीय संचार उपग्रह जी सैट-16 लॉन्च, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

gsat16

नई दिल्ली।  भारत के अत्याधुनिक कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-16 को फ्रेंच गुआना के कौरो स्पेस सेंटर से सफलापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है। दो बार की असफलताओं के बाद तीसरी कोशिश में ​वैज्ञानिकों ने इस सैटेलाइट को लॉन्च करने में सफलता पाई है।

GSAT-16 ISRO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है। मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा,’कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-16 हमारे स्पेस प्रोग्राम में अहम साबित होगा।  वैज्ञानिकों को सफल लॉन्च‍िंग की बधाई।

इसरो द्वारा बनाए गए इस सैटेलाइट का वजन 3181 किलोग्राम है। इस सैटेलाइट से पब्लिक और प्राइवेट टीवी के साथ रेडियो सर्विस की क्षमता बढ़ेगी।साथ ही टेलीफ़ोन और इंटरनेट सुविधाएं भी बेहतर होंगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here