Home Breaking 500 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बनेगा भारत

500 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बनेगा भारत

0
500 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बनेगा भारत
India will become the fourth country in the world with five hundred Test match
India will become the fourth country in the world with five hundred Test match
India will become the fourth country in the world with five hundred Test match

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर को पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरते ही भारत 500 टेस्ट खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।

इंग्लैंड के नाम सर्वाधिक 976 टेस्ट खेलने का रिकार्ड है। आस्ट्रेलिया 791 टेस्टों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 517 टेस्टों के साथ तीसरे स्थान पर है।

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने सफर की शुरूआत 1932 से की थी और अब तक टीम ने 499 टेस्टों में से 129 जीते हैं, 157 हारे हैं, एक टाई खेला है और 212 टेस्ट ड्रा रखे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 54 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 18 जीते हैं, 10 हारे हैं और 26 ड्रा खेले हैं।

देशों के बीच 1955 में टेस्ट संबंधों की शुरुआत हुई थी। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था और तब भारत ने दो टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थीं।

न्यूजीलैंड का भारत का यह 11वां दौरा है। भारत ने 2013-14 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था और दो टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे 19 के बजाय 20 अक्टूबर को

टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़े चोरी

टी-20 विश्व रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचे विराट कोहली