Home UP Agra आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 4 दिन वाहन नहीं चलेंगे, वायुसेना के 20 विमान लैंड करेंगे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 4 दिन वाहन नहीं चलेंगे, वायुसेना के 20 विमान लैंड करेंगे

0
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 4 दिन वाहन नहीं चलेंगे, वायुसेना के 20 विमान लैंड करेंगे
iaf 20 aircraft to make take off and landing on agra-lucknow yamuna expressway uttar pradesh
iaf 20 aircraft to make take off and landing on agra-lucknow yamuna expressway uttar pradesh
iaf 20 aircraft to make take off and landing on agra-lucknow yamuna expressway uttar pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले में स्थित हवाईपट्टी पर वायुसेना के विमान आज से 4 दिनों तक यहां उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास करेंगे। ये अभ्यास 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

हालांकि यह अभ्यास बीते साल भी हो चुका है लेकिन इस बार परिवहन विमान (एएन 32) भी इस एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। इस बार वायुसेना के कुल 20 विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे।

इस अभ्यास के दौरान लड़ाकू और परिवहन विमान शामिल होंगे। इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान शामिल हैं। उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होगा

युद्ध जैसी आपात स्थिति में सड़कों पर ही विमान उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। 24 अक्तूबर को परिवहन विमान के अलावा लड़ाकू जेट भी उतरेंगे और उड़ान भरेंगे।

24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना द्वारा किए जाने वाले फ्लाइंग अभ्यास के मद्देनजर 20 से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे पर स्थित अरौल इंटरचेंज (जनपद कानपुर) से लखनऊ के बीच यातायात का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अनुसार, 20 से 24 अक्टूबर की अवधि में आगरा से लखनऊ की ओर आने वाले वाहन अरौल (जनपद कानपुर) में एक्सप्रेस-वे से उतरने के बाद 6 किलोमीटर कानपुर की ओर चलकर, बाईं ओर बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग पर मुड़ेंगे व इस मार्ग से बांगरमऊ पहुंचेंगे तथा बांगरमऊ से मियागंज, हसनगंज व मोहान होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ से आगरा जाने वाले वाहन भी इसी परिवर्तित मार्ग का अनुसरण करेंगे।

यह भी अवगत कराया गया है कि अरौल इंटरचेंज से बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग मोड़ तक की दूरी 6 किलोमीटर, बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग होते हुए बांगरमऊ तक की दूरी 23 किलोमीटर तथा बांगरमऊ से मियागंज-हसनगंज-मोहान होते हुए लखनऊ तक की दूरी 68 किलोमीटर है।