Home World Europe/America भारतीय मूल के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय मूल के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप

0
भारतीय मूल के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप
indian american yashwant patel charged in 1.9 million dollar fraud scheme
indian american yashwant patel charged in 1.9 million dollar fraud scheme
indian american yashwant patel charged in 1.9 million dollar fraud scheme

न्यूयार्क। भारतीय मूल के अमेरिकी यशवंत पटेल पर यहां 19 लाख डालर की धोखाधड़ी की स्कीम चलाने का आरोप है, जिसमें उसने अपने दर्जनों कर्मचारियों को बहुत कम भुगतान किया है।

पटेल पर मेल से धोखाधड़ी के चार और संघीय कानूनों के तहत आवश्यक दस्तावेजों में झूठे बयान देने के चार आरोप दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ताजा जानकारी एक मीडिया रपट से मिली है।

रपट के मुताबिक,मुकदमे में पटेल से 19 लाख डालर वसूलने का मामला बनाया गया है। जहां मेल से धोखाधड़ी के प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 साल की जेल और ढाई-ढाई लाख डालर के जुर्माने का प्रावधान है, वहीं झूठा बयान देने के प्रत्येक आरोप में पांच साल की सजा और ढाई-ढाई लाख डालर के जुर्माने का प्रावधान है।

पटेल को पिछले सप्ताह शिकागो में गिरफ्तार किया गया। उसने अपने दर्जनों कर्मचारियों को यूनियन के वेतनमान से कम भुगतान किया।

इसके अलावा, उसने झूठी रिपोर्ट दी कि उसकी कंपनी ‘माई बाप’ और एक सहायक कंपनी विजय कंस्ट्रक्शन ने कर्मचारी लाभ कोष में करीब छह लाख डालर कम जमा किए और कर्मचारियों को 13 लाख डालर कम भुगतान किया।