Home India City News योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

0
योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, आंदोलन की चेतावनी
Activist Yogendra yadav, complains of being 'beaten up',
Activist Yogendra yadav, complains of being 'beaten up',
Activist Yogendra yadav, complains of being ‘beaten up’,

वाराणसी। स्वराज अभियान की स्थानीय इकाई ने राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक कर स्वराज कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी का गहरी नाराजगी जाहिर की।

मंगलवार को सिगरा पार्क के निकट ला अकाडमी में स्वराज अभियान की एक बैठक हुई, इसमें संयोजक योगेन्द्र यादव को दिल्ली पुलिस द्वारा शांति से धरना देते हुए गिरफ्तार किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।

उक्त अवसर पर स्वराज से जुड़े सुनील यादव ने कहा कि बनारस से भी प्रोफेसर सोमनाथ त्रिपाठी व किसान नेता रामजनम, विजय नारायण वर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हम सभी लोग शांति से धरना कर रहे थे।

Activist Yogendra yadav, complains of being 'beaten up',
Activist Yogendra yadav, complains of being ‘beaten up’,

जब हमारा कार्यक्रम सिर्फ प्रधानमंत्री निवास के सामने किसानो के बनाये हल को, भूमि अधिग्रहण व रेस कोर्स में आवंटत भूमि पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करना था, लेकिन वहां की पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

वहीं वाराणसी से दिल्ली गये स्थानीय संयोजक देवराज ने फोन पर कहा कि योगेन्द्र यादव को छोड़ा जाये, यही हमारी मांग है और दिल्ली पुलिस को छोड़ने का निर्देश नही दिया गया तो पूरे देश में आंदोलन होंगे। इसमें वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय का स्वराज कार्यकर्ता घेराव करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि दस अगस्त को जंतर मंतर पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ किसानो का अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ। जिसका नेतृत्व प्रोफेसर योगेन्द्र यादव ने किया तथा देश के तमाम किसान नेताओ जिनमे प्रोफेसर आनंद कुमार, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा सुनीलम, संसद धर्मवीर गांधी, पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण समेत तमाम वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे।