Home Sports Cricket भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम : सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम : सचिन तेंदुलकर

0
भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम : सचिन तेंदुलकर
Indian cricket team world's best fielding team says Sachin Tendulkar
Indian cricket team world's best fielding team says Sachin Tendulkar
Indian cricket team world’s best fielding team says Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्तमान में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बताया है।

अगले साल 26 फरवरी को होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के दूसरे संस्करण की घोषणा के अवसर पर सचिन ने कहा कि मौजूदा समय में बेहतर सुविधाओं और अच्छे आधारभूत ढांचे ने भारतीय क्षेत्ररक्षण के स्तर को बदल डाला है।

खिलाड़ी अब मैदान में गिरकर और डाइव लगाकर गेंद को रोकने से कतराते नहीं है जबकि पहले के खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते थे। अब खिलाड़ी मैदान में अपना सबकुछ झोंकने को तैयार रहते हैं। यही कारण है कि मौजूदा भारतीय टीम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिग टीम बन गई है।

सचिन ने 80 और 90 के दशक की भारतीय टीमों को याद करते हुए कहा कि हम क्षेत्ररक्षण के मामले में उस समय इतने मजबूत नहीं हुआ करते थे। उस समय सुविधाओं की कमी थी और आधरभूत ढांचा भी इतना अच्छा नहीं था।

यह भी पढें
क्रिकेट की और न्यूज पढनें के लिए यहां क्लीक करें

आने वाले दस साल में टीम इण्डिया विश्व क्रिकेट पर करेगी राज : सचिन तेंदुलकर