Home Breaking लंदन में विजय माल्या पर नजर पडते ही भारतीय उच्चायुक्त ने छोडा कार्यक्रम

लंदन में विजय माल्या पर नजर पडते ही भारतीय उच्चायुक्त ने छोडा कार्यक्रम

0
लंदन में विजय माल्या पर नजर पडते ही भारतीय उच्चायुक्त ने छोडा कार्यक्रम
indian envoy walks out of book launch attended by Vijay Mallya in London
indian envoy walks out of book launch attended by Vijay Mallya in London
indian envoy walks out of book launch attended by Vijay Mallya in London

नई दिल्ली। बैंकों के 9 हजार करोड़ का लोन न चुकाने वाले भगोड़ा घोषित व्यापारी विजय माल्या को लंदन के एक कार्यक्रम में देखा गया है। खास बात यह है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त भी उपस्थित थे।

मामले के मीडिया में आने के बाद विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है कि कार्यक्रम में विजय माल्या को आमंत्रित नहीं किया गया था। वहीं कार्यक्रम की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें माल्या को देखा जा सकता है।

कार्यक्रम में ‘मंत्राज फॉर सक्सेस: इंडियाज ग्रेटेस्ट सीईओज टेल यू हाउ टू विन’ पुस्तक का विमोचन किया गया था। पुस्तक के लेखक सुहैल सेठ ने ट्वीट कर बताया कि कार्यक्रम के लिए किसी को भी विशेष तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था।

सुहैल सेठ ने एक अन्य ट्वीट कर जानकारी दी कि श्रोताओं की भीड़ में माल्या की मौजूदगी से खफा भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना कार्यक्रम के बीच में ही चले गए।