Home Breaking पहले टी-20 में जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रन से हराया

पहले टी-20 में जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रन से हराया

0
पहले टी-20 में जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रन से हराया
Zimbabwe beat India by 2 runs in opening T20
Zimbabwe beat India by 2 runs in opening T20
Zimbabwe beat India by 2 runs in opening T20

हरारे। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने भारत के सामने जीत के लिए के 170 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सर्वाधिक 48 रन मनीष पांडेय ने बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे जीरो रन पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को तिरिपानो ने बोल्ड किया। इसके बाद चिभाभा ने अंबाती रायुडू (19 रन) को बोल्ड कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।

मंदीप सिंह 31 रन बनाकर चिभाभा की बॉल पर मुतुबाजी के हाथों लपके गए। केदार जाधव ने मुतुंबामी की बॉल पर बोल्ड होने से पहले 13 बॉल में 19 रन बनाए। मनीष पांडे ने जोरदार बैटिंग करते हुए 35 बॉल में 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए 48 रन बनाए। उन्हें मुजुरबानी ने तिरिपानो के हाथों कैच कराया। कप्तान धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने 19 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से एल्टॉन चिगुम्बरा ने आतिशी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 26 गेंद में 54 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की।