Home Career Jobs अक्षय जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया पाली जिले का नाम

अक्षय जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया पाली जिले का नाम

0
अक्षय जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया पाली जिले का नाम
indian forest service Examination : akshay joshi gets 18th position in merit list
indian forest service Examination : akshay joshi gets 18th position in merit list
indian forest service Examination : akshay joshi gets 18th position in merit list

पाली। प्रतिभाशली अक्षय जोशी ने एक बार फिर पाली जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वे भारतीय वन परीक्षा (IFS) की मेरिट में अखिल भारतीय स्तर पर 18वें स्थान पर रहे।

इससे पहले भी अक्षय ने विशिष्ठ शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। राजस्थान की मैनेजमेंट परीक्षा आरमैट में राज्य स्तर पर मेरिट में 5वां स्थान प्राप्त कर चुके हैं। महाराजा कॉलेज जयपुर (राजस्थान विश्वविद्यालय) के बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे अक्षय बाद में राजस्थान रोडवेज में सहायक डिपो मेनेजर पद पर चयनित हुए।

इसके बाद आयकर विभाग में इंस्पेक्टर पोस्ट पर चयनित होने पर मुम्बई में पदस्थापित हुए। दो बार आईएस का साक्षात्कार दे चुके अक्षय का आरएएस में राजस्थान मुख्य प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। उसमें पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही भारतीय वन सेवा में अखिल भारतीय स्तर पर 18वां स्थान प्राप्त कर पाली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया हैं।

अक्षय जोशी के पिता बालमुकन्द जोशी अहमदाबाद में बीमा लोकपाल सचिव पद पर कार्यरत हैं। अक्षय अपनी इन सफलताओं का श्रेय वे अपने दादाजी मास्टर शंकरलाल जोशी और माता पिता को देते हैं।

अक्षय का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस में चयनित होना हैं। उनकी अन्य अभ्यर्थियों को सलाह हैं कि सफलता प्राप्ति के लिए सही लक्ष्य का चयन करें, पढ़ाई के प्रति पूर्ण समर्पण रखें और दृढ़निश्चयी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here