Home Headlines अमरीका में डकैतों ने भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

अमरीका में डकैतों ने भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

0
अमरीका में डकैतों ने भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
Indian man shot dead by robbers in US, sushma swaraj says probe on
Indian man shot dead by robbers in US, sushma swaraj says probe on
Indian man shot dead by robbers in US, sushma swaraj says probe on

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमरीका के वॉशिंगटन राज्य में दो नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने एक गैस स्टेशन पर लोगों की जरूरत के सामान रखने वाले एक स्टोर में 26 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

याकिमा शहर के एएम पीएम गैस स्टेशन के स्टोर पर लिपिक का काम करने वाले विक्रम जारयाल काउंटर पर बैठे थे तभी दो नकाबपोश लोग वहां पहुंचे और गुरुवार को स्टोर को लूट लिया।

पुलिस ने बताया कि लिपिक ने उन्हें धन सौंप दिया लेकिन एक संदिग्ध ने उन पर गोली चला दी। जारयाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

एनबीसी राइट नाउ चैनल ने पुलिस के हवाले से बताया कि जारयाल ने अस्पताल में पहुंची पुलिस को घटना के बारे में बताया लेकिन थोड़े देर बाद उनकी मौत हो गई।

जारयाल के बड़े भाई ने बताया कि वह पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले थे और एक महीने पहले अमरीका गए थे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी मौत पर दुख जताया। उनके भाई ने ट्विटर पर विदेश मंत्री को घटना की जानकारी देकर शव वापस लाने में मदद की गुहार लगाई थी।

सुषमा ने कहा कि आपके भाई की मौत पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं अमरीका में भारतीय दूतावास को हरसंभव सहयोग के लिए कह रही हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और निगरानी कैमरे में कैद दो लोगों की तलाश कर रही है।

याकिमा थाना विभाग के माइक बासतीनेली ने कहा कि कोई कुछ जानता है। कोई इन लोगों को जानता है। फोटो में एक संदिग्ध का पहनावा स्पष्ट दिख रहा है।