Home World अमरीकी मिसाइल हमले में छह मरे : सीरियाई सेना

अमरीकी मिसाइल हमले में छह मरे : सीरियाई सेना

0
अमरीकी मिसाइल हमले में छह मरे : सीरियाई सेना
US launches cruise missiles on syrian airbase
US launches cruise missiles on syrian airbase
US launches cruise missiles on syrian airbase

दमिश्क। सीरिया के मध्य में स्थित हवाई ठिकाने पर अमरीकी मिसाइल हमले में छह लोगों की मौत हो गई है और गंभीर नुकसान हुआ है।

सेना के एक प्रवक्ता ने सरकारी टीवी पर दिए गए बयान में कहा कि तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर अमरीका ने मध्य क्षेत्र में हमारे एक हवाई ठिकाने के खिलाफ मिसाइल से हमला किया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए।

उन्होंने यह साफ नहीं किया कि हताहतों में सैन्य कर्मी शामिल हैं या सिर्फ सामान्य नागरिक हैं। उन्होंने होम्स प्रांत के शायरात एयरफील्ड पर हुए हमले में नुकसान की और जानकारी नहीं दी।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि हमले में सीरिया के सात सैन्य कर्मी मारे गए हैं।

मार्च 2011 में सीरियाई युद्ध शुरू होने के बाद से राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ यह हमला अमरीका की पहली सीधी कार्रवाई है।

यह आक्रमण विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर में संदिग्ध रसायन हमले के बाद हुआ है जिसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों को ऐंठन, उलटियां हो रही हैं और मुंह से झाग निकल रहा है। सीरियाई सरकार और सेना ने रसायन हथियार के इस्तेमाल और घटना में शामिल होने से इनकार किया है।

बयान में वाशिंगटन पर इस्लामिक स्टेट समूह जैसे जिहादी समूहों के जुडऩे का आरोप लगाया और कहा कि यह अमरीका संदिग्ध रसायन हमले का सच जाने बिना अपने हमले को दमिश्क पर उंगली उठाकर सही ठहराने की कोशिश कर रहा है।