Home World Europe/America भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में बनीं सर्किट न्यायाधीश

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में बनीं सर्किट न्यायाधीश

0
भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में बनीं सर्किट न्यायाधीश
Indian origin barrister Kalyani Kaul sworn in as circuit judge in UK
Indian origin barrister Kalyani Kaul sworn in as circuit judge in UK
Indian origin barrister Kalyani Kaul sworn in as circuit judge in UK

लंदन। भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील कल्याणी कौल को ब्रिटेन में सर्किट न्यायाधीश बनाया गया है। कल्याणी ब्रिटेन में कई बड़े आपराधिक मामलों से जुड़ी रही हैं।

भारतीय मूल कल्याणी की कौल पिछले 32 सालों से गंभीर और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में बचाव पक्ष के वकील के तौर पर काम कर चुकी हैं।

उन्होंने 1983 में बार की सदस्यता ली और वर्ष 2009 में रिकार्डर बनीं। बतौर रिकार्डर उन्होंने कई मामलों को ट्रायल के लिए तैयार किया और काउंटी अदालतों में सुनवाई का नेतृत्व किया। कल्याणी वर्ष 2011 में सिल्क बनीं।

सिल्क बनने के बाद एक वकील को आमतौर पर कम से कम दस वर्षों के लिए वकील या फिर स्कॉटिश वकील के रूप में सेवा देना होता है।

कल्याणी को कल सर्किट न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई और वह तत्काल प्रभाव से स्नारेसब्रूक क्राउन अदालत में अपनी सेवा देंगी।