Home Chandigarh स्वतंत्रता दिवस : भारत, पाकिस्तान सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान

स्वतंत्रता दिवस : भारत, पाकिस्तान सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान

0
स्वतंत्रता दिवस : भारत, पाकिस्तान सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान
Indian, Pakistani Border Guards Exchange Sweets On Independence Day
Indian, Pakistani Border Guards Exchange Sweets On Independence Day
Indian, Pakistani Border Guards Exchange Sweets On Independence Day

चंडीगढ़। द्विपक्षीय तनाव के बावजूद भारत व पाकिस्तान के सीमा रक्षकों ने मंगलवार को भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे को मिठाइयां व बधाई दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों व कर्मियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को अटारी संयुक्त जांच चौकी पर व फिरोजपुर जिले के हुसैनावाला सीमा व साथ ही फाजिलिका जिले के सीमा के प्रवेशद्वार पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

हाल में द्विपक्षीय तनाव के कारण कई मौकों पर दोनों पक्षों ने मिठाइयां व बधाइयां देना बंद कर दिया था।

मिठाइयों का आदान-प्रदान सीमा सुरक्षा बलों के बीच स्वतंत्रता दिवस व दूसरे त्योहारों जैसे ईद व दिवाली पर होता रहता है।