Home Headlines भारतीय महिला हाकी टीम ने उरूग्वे को शूटआउट में 4-2 से हराया

भारतीय महिला हाकी टीम ने उरूग्वे को शूटआउट में 4-2 से हराया

0
भारतीय महिला हाकी टीम ने उरूग्वे को शूटआउट में 4-2 से हराया
Indian women's hockey team BEAT Uruguay 4-2 in shootout
Indian women's hockey team BEAT Uruguay 4-2 in shootout
Indian women’s hockey team BEAT Uruguay 4-2 in shootout

वेस्ट वैंकूवर। भारतीय महिला टीम ने उरूग्वे को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर महिला हाकी विश्व लीग राउंड 2 में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की।

नियमित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी जिसके बाद कप्तान रानी, मोनिका, दीपिका और नवजोत कौर ने पेनल्टी शूटआउट में गोल दागे। भारत की शुरूआत अच्छी रही और उसने छठे मिनट में ही कप्तान रानी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई।

भारत ने तीसरे क्वार्टर तक अपनी बढ़त बरकरार रखी लेकिन उरूग्वे ने 45वें मिनट में मारिया टेरेसा वियाना आक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।

अंतिम क्वार्टर में वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे किया लेकिन डिफेंस की गलती के कारण 54वें मिनट में भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक गंवाया जिसे उरूग्वे की मैनुएला विलार ने गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी।

पेनल्टी शूटआउट में भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।