Home Business मुंबई, गोवा के बीच दौड़ेगी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन

मुंबई, गोवा के बीच दौड़ेगी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन

0
मुंबई, गोवा के बीच दौड़ेगी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन
india's first double decker shatabdi train will run between mumbai, goa
india's first double decker shatabdi train will run between mumbai, goa
india’s first double decker shatabdi train will run between mumbai, goa

नई दिल्ली। भारत की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन जल्द ही मुंबई एवं गोवा के बीच चलेगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवा देश का एक प्रसिद्ध तटीय गंतव्य स्थल है जहां देश भर से पर्यटक आते हैं। प्रस्तावित डबल डेकर से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुंबई एवं गोवा के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव था।

पहली डबल डेकर एयर कंडीशन्ड ट्रेन हवाड़ा एवं धनबाद के बीच अक्तूबर 2011 में शुरू की गई थी। इसके बाद यह सेवा कई शहरों के बीच शुरू हुई जिनमें अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-बेंगलूर, दिल्ली-जयपुर एवं दिल्ली-लखनऊ के बीच ऐसी ट्रेन परिचालित हो रही हैं।

एसी डबल डेकर ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होती हैं। इसमें करीब 1500 यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है।