Home Sports Cricket जहीर ने सही समय में संन्यास लिया : श्रीनाथ

जहीर ने सही समय में संन्यास लिया : श्रीनाथ

0
जहीर ने सही समय में संन्यास लिया : श्रीनाथ
Zaheer Khan decided to retire at the right time says javagal Srinath
Zaheer Khan decided to retire at the right time says javagal Srinath
Zaheer Khan decided to retire at the right time says javagal Srinath

मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और आईसीसी रेफरी जवगल श्रीनाथ ने तेज गेंदबाज जहीर खान को ‘चैंपियन गेंदबाज’ बताते हुए कहा कि उन्होंने सही समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया।

टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजी स्तंभ रहे जहीर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेते हुए अपने 14 वर्ष के लंबे कॅरियर को गत 15 अक्टूबर को विराम दे दिया था।

श्रीनाथ ने कहा कि जहीर एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार कॅरियर के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ढेरों उपलब्धियां हासिल कीं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम की कई जीतों में उनका अहम योगदान रहा है। हमें उन पर गर्व है।

पूर्व दिग्गज गेंदबाज श्रीनाथ ने कहा कि जहीर बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए उन्होंने टीम इंडिया की जीतों में अहम योगदान दिया है। वह टीम के मुख्य गेंदबाज थे और उन्होंने शानदार तरीके से गेंदबाजी विभाग में टीम की अगुवाई की है।

श्रीनाथ ने जहीर के अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का समर्थन करते हुए कहा कि जहीर ने काफी क्रिकेट खेली है और वह अब 37 वर्ष के हो चुके हैं।

जहीर लगातार चोटों से परेशान रहे हैं और मुझे लगता है कि जहीर ने संन्यास लेने के लिए उचित समय का चुनाव किया है।