Home Headlines काली – 5000 भारत को बनाएगा सुपरपावर?

काली – 5000 भारत को बनाएगा सुपरपावर?

0
काली – 5000 भारत को बनाएगा सुपरपावर?
india's top secret weapon Kali 5000
india's top secret weapon Kali 5000
india’s top secret weapon Kali 5000

नई दिल्ली।  आने वाले समय में भारत सामरिक दृष्टि से सुपर पावर बन सकता है।  सुनने में भले ही यह बात अजीब लगे लेकिन भारत गोपनीय तरीके से  ‘काली 5000’ (किलो  एंपीयर लीनियर इंजेक्टर) मिशन पर अनुसंधान में जुटा है। यह अनुसंधान पूरा हो जाने पर भारत की हवाई सुरक्षा अभेद हो जाएगी।

यह वह तकनीक है जिसके जरिए लेजर जैसी अदृश्य बीम को फायर करके अपनी तरफ आ रहे आक्रामक हथियार को नष्ट किया जा सकेगा। काली 5000 मिशन पूर्ण हो जाने पर दुश्मन की मिसाइल, विमान यहां तक तक कि अंतरिक्ष में उपग्रह को भी हवा में ही मार गिराया जा सकेगा। या यूं कहें कि परिंदा भी देश के आकाश से भारत की तरफ बिना उसकी इजाजत के आंख उठा कर नहीं देख सकेगा।

जानकारों की माने तो भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इस तकनीक को अन्य कार्यों में काम लेता रहा है। अब इसी तकनीक को परिष्कृत करने का काम चल रहा है। सैन्य ताकत को बढ़ाने में इसके इस्तेमाल पर काम किया जा रहा है।  डीआरडीओ भी इस मिशन में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर काम कर रहा है।

The KALI (Kilo Ampere Linear Injector) is a linear electron accelerator being developed in India by the Defence Research Development Organization (DRDO) and the Bhabha Atomic Research Centre (BARC). It is not a laser weapon as commonly believed. … Scientists say that it can potentially be used as a beam weapon

नया नहीं है भारत के लिए स्क्रैमजैट रॉकेट इंजन