Home World Europe/America बर्दिश चग्गर कैनडा के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सरकार पक्ष की नेता

बर्दिश चग्गर कैनडा के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सरकार पक्ष की नेता

0
बर्दिश चग्गर कैनडा के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सरकार पक्ष की नेता
indo-canadian sikh MP Bardish Chagger becomes canada's 1st woman house leader
Bardish Chagger
indo-canadian sikh MP Bardish Chagger becomes canada’s 1st woman house leader

नई दिल्ली। भारतीय मूल की 36 वर्षीय महिला बर्दिश चग्गर कैनडा के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सरकार पक्ष की नेता बनाईं गई है।

वह कैनडा के इतिहास में सरकार पक्ष की पहली महिला नेता बन गई हैं। वह वॉटरलू से कैनडा संसद की सदस्य हैं और लघु उद्योग और पर्यटन मंत्री हैं। वह 19 भारतीयों में से एक है जिन्होंने पिछले वर्ष कैनडा में चुनाव जीते थे।

कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडौ ने कुमारी चग्गर में विश्वास व्यक्त करके कहा वह एक योग्य उत्तराधिकारी हो सकतीं हैं।

वह उन चार सिख कैनडा निवासियों में से एक है जो प्रधानमंत्री ट्रूडौ के मंत्रिमंडल में लिए गए हैं। कैनडा का रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन भी एक सिख है। उसके अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री अमरजीत सोही और नवाचार मंत्री नवदीप सिंह बैंस हैं।