Home UP Agra कुटुम्ब को आधार बनाकर करें संघर्ष : मोहन भागवत

कुटुम्ब को आधार बनाकर करें संघर्ष : मोहन भागवत

0
कुटुम्ब को आधार बनाकर करें संघर्ष : मोहन भागवत
rss chief Mohan Bhagwat address married couples in agra
rss chief Mohan Bhagwat address married couples in agra
rss chief Mohan Bhagwat address married couples in agra

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि कुटुम्ब को आधार बनाकर संघर्ष करें। शिवाजी ने कुटुम्ब को आधार बनाकर संघर्ष किया था और यही वजह थी कि वे संस्कारवानों की फौज खड़ी कर सके।

आगरा में नवदम्पतियों के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि शिवाजी की भांति कुटुम्ब को आधार बनाकर संघर्ष किया जाना चाहिए, तभी संस्कारवानों की फौज खड़ी हो सकेगी। एक बच्चे को यह सिखाने की जिम्मेदारी परिवार की होनी चाहिए कि वह दूसरों के लिये कैसे जिये।

उन्होंने कहा कि पश्चिम में बाजार का भाव समाज को प्रभावित करता है। भारतीय समाज में जरूरतमंद की आवश्कताओं को पूरा करने की सीख मिलती है। उस बाजार भाव का कोई मतलब नहीं है, जहां आत्मीयता, अनुशासन, पूर्वजों की दी गई सीख को किनारे कर दिया जाए। हमें पूर्वजों की दी हुई ​सीख से ही आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि देश को दिशा देने के लिए कुटुम्ब को मजबूत करना होगा और बच्चों को संस्कारों की शिक्षा देनी पड़ेगी। तभी देश को आगे बढ़ाने में नवदम्पतियों को सहयोग पूरा होगा। अपनी पहचान देश से होनी चाहिए।