Home Breaking लोकायुक्त पुलिस का छापा : पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निकला करोड़पति

लोकायुक्त पुलिस का छापा : पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निकला करोड़पति

0
लोकायुक्त पुलिस का छापा : पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निकला करोड़पति
indore : lokayukta police raids at pwd sub engineer in indore, found corerrupee property
indore : lokayukta police raids at pwd sub engineer in indore, found corerrupee property
indore : lokayukta police raids at pwd sub engineer in indore, found corerrupee property

इंदौर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा। राजेंद्र शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

बताया जाता है कि छापे की कार्रवाई के दौरान शुरूआत में ही छानबीन में घर से करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अभी इनकी जांच जारी है, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा कि सब इंजीनियर ने अपने वेतन से कई गुना ज्यादा संपत्ति कैसे पाई।

छापे के दौरान अभी तक ओल्ड पलासिया के नवनीत प्लाजा में तीन दुकान- लक्जरी गाडिय़ां, इंद्रपुरी के बंगले में महंगा सामाना, प्लाट के दस्तावेज सहित सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी बरामद हुई है।

मंगलवार सुबह जैसे ही लोकायुक्त पुलिस की टीम शर्मा के घर पहुंची तो परिवार के लोग सकते में आ गए। वहीं राजेंद्र शर्मा ने भी पहले तो कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन बाद में कार्रवाई में सहयोग देने के लिए तैयार हो गए।

बताया जाता है कि लंबे समय से लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शर्मा के यहां आय से अधिक संपत्ति है। यह संपत्ति सब इंजीनियर ने कैसे अर्जित की। छापे की कार्रवाई में इसका खुलासा हो सकेगा।