Home Recipes झटपट बनाएं स्वादिष्ट काजू की कतली

झटपट बनाएं स्वादिष्ट काजू की कतली

0
झटपट बनाएं स्वादिष्ट काजू की कतली
Instant Make Delicious Cashew Cutlery

Instant Make Delicious Cashew Cutlery

सबगुरु न्यूज़: आज हम आपको काजू कतली बनाने की विधि के बारे में बताएंगे जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं। मीठे के लिए ये बेस्ट विकल्प हैं। इसके अलावा इसे बनाना भी आसान हैं।

VIDEO: आप नें पहले कभी ना सुना होगा तीन लाख की चाय देखते हैं कौन पीता हैं?

आवश्यक सामग्री-

1 कप काजू
1/2 कप चीनी या आवश्यकतानुसार
5 बड़े चम्मच पानी
1 चम्मच नारियल तेल (वैकल्पिक)
1 बड़ा चम्मच कटी हुई गुलाब की पंखुड़ियों या गुलाब जल या 8 -9 ज़ाफ़रान के रेशे

VIDEO: कैटरीना क़े साथ साथ कुछ और हसीनाओं का भी MMS हुआ leaked

इस प्रकार बनाएं (विधि)-

सर्वेप्रथम मिक्सर में काजू को अच्छी तरह पीस कर पाउडर बना लें। अब एक नॉन – स्टिक पैन में पानी और चीनी डाल कर उसे धीमी आंच पर उबलने दे। इस दौरान आप एक थाली ले कर उसमे तेल लगा लीजिए। अब इसके बाद चाशनी में काजू का पाउडर मिला कर धीमी आंच में पकाते रहे। काजू के मिश्रण को तब तक पकाए जब तक वह गाड़ा न हो जाए। अब इसे पैन से उतार कर थाली में डाल दे। आप चाहे तो इसमें गुलाब की पंखुड़ियां भी मिला सकते हैं। जब यह मिश्रण हल्का गरम हो तब आप इसका आटा गूंथ ले। अब इस आटे को तेल लगी थाली में फैलाए।

VIDEO: यह महिला सिर्फ रेत खाकर जिंदा है जानें कैसे..

इस आटे के ऊपर बटर पेपर रख उसे बेलन से तब तक बेले जब तक उसकी परत तीन चार मिली मीटर मोटी हो जाए। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे। जब आटा अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो एक चाक़ू ले कर इसे चौकोर आकर में काट कर टुकड़े कर ले। आपकी काजू बर्फी खाने को तैयार हैं। यदि आप इसे बाद में भी खाना चाहते हैं तो एयर टाइट कंटेनर में इसे रखे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE