Home Latest news बच्चो के लिए झटपट बनाए नूडल्स सूप

बच्चो के लिए झटपट बनाए नूडल्स सूप

0
बच्चो के लिए झटपट बनाए नूडल्स सूप
vegetable noodle soup recipe in hindi

vegetable noodle soup recipe in hindi

अक्सर हम सोचते हैं कि रोज रोज बच्चो के लिए क्या बनाए इसमें आप बच्चो को ब्रेकफास्ट में आसानी से नूडल्स सूप बना सकती हैं |

गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम

 सामग्री :

1 कप हरी मटर, 1/2 कप स्वीट कॉर्न, 1/2 किलो टमाटर कटे हुए, 2-3 गाजर कटी हुई, 1/2 कप चुकंदर कटा हुआ, 1/2 कप कटी हुई पत्तागोभी, 1/2 कप अरहर की दाल, 1 नीबू का रस, 1 टी स्पून सोया सॉस, 1 कप उबले हुए आटा नूडल्स, 1 टी स्पून चीनी, स्वादानुसार नमक।

ब्रेकफास्ट में बनाए लाजवाब चावल सें बने कबाब

विधि :

हरी मटर, स्वीट कॉर्न चुकंदर, दाल, गाजर, टमाटर को 2-3 कप पानी में अच्छी तरह पका लें। ठंडा करके ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें। छानकर चौड़े बर्तन में डालें। चीनी, नमक व नीबू का रस मिलाएं। सर्व करने से पहले नूडल्स को सर्विंग बोल में रखें और ऊपर से दाल मिश्रण उड़ेल दें।

ऐसे बनाए स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न पनीर सलाद

लाभ :

चुंकदर आयरन का अच्छा स्रोत है। टमाटर से लाइकोपीन मिलेगा। इससे भरपूर एंटीऑक्सीडेंट मिलेंगे। इससे शरीर रोगों से आसानी से लड़ सकेगा।

अगर आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए और पढते रहे Sabguru News और खबरों के लिए