Home Bihar मोदी की रैली में पुलिस वर्दी में आत्मघाती हमले की आशंका

मोदी की रैली में पुलिस वर्दी में आत्मघाती हमले की आशंका

0
मोदी की रैली में पुलिस वर्दी में आत्मघाती हमले की आशंका
intelligence warns of suicide bomber may try to attacks narendra modi in bhagalpur rally
intelligence warns of suicide bomber may try to attacks narendra modi in bhagalpur rally
intelligence warns of suicide bomber may try to attacks narendra modi in bhagalpur rally

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में आगामी एक सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन रैली में आतंकवादियों के पुलिस वर्दी में आत्मघाती हमला करने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शनिवार को बताया कि राज्य की खुफिया एजेंसी के विशेष शाखा के अपर महानिदेशक से प्राप्त पत्र के आलोक में भागलपुर जिला विशेषकर रैली स्थल की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंधक किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रैली स्थल में तैनात रहने वाले बिहार पुलिस के सभी जवानों का विशेष परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा वायुसेना के विशेष विमान से रैली स्थल समेत पूरे शहर की हवाई निगरानी की जाएगी।

रैली की निगरानी के लिए सभा स्थल पर 67 सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भागलपुर से लगे झारखंड के साहेबगंज जिले में हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े एक आतंकी की हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

भागलपुर जिले से नेपाल और बांग्लादेश की सीमा के नजदीक होने के कारण आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।