Home Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा शहर में 72 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश

भीलवाड़ा शहर में 72 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश

0
भीलवाड़ा शहर में 72 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश

bijhg.jpg

भीलवाड़ा। भीलवाडा कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने नागरिक सुरक्षा मंच के आह्वान पर 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंद के मद्देनजर 72 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है।

शहर में एक माह में तीसरी बार इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। कलक्टर शर्मा के आदेशानुसार सोमवार दोपहर 12 बजे से अगले 72 घंटे तक शहर में नेट सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

गौरतलब है कि शहर में गत दिनों हुए उपद्रव की घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच और जिला प्रशासन के बीच रविवार रात को हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बनी।

मंच के सदस्यों की कहना था कि उनकी मांगों पर सोमवार दोपहर तक कोई सकारात्मक कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की तो मंगलवार से अनिश्चितकालीन भीलवाड़ा बंद का आह्वान बरकरार रहेगा।