Home Sports Cricket रॉयल चैलेंजर्स ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

रॉयल चैलेंजर्स ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

0
रॉयल चैलेंजर्स ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
IPL 2015 : royal challenger bangalore beat kings XI punjab by 138 runs
IPL 2015 : royal challenger bangalore beat kings XI punjab by 138 runs
IPL 2015 : royal challenger bangalore beat kings XI punjab by 138 runs

बेंगलुरू। क्रिस गेल की 117 रनों की धुआंधार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आठवें संस्करण के 40वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले टीम के नाम सबसे बड़ी जीत 130 रनों की थी, जो उसने 23 अप्रेल 2013 को पुण वॉरियर्स के खिलाफ दर्ज की थी। उस मैच में भी गेल ने नाबाद 175 रन बनाए थे।

बुधवार को हुए आईपीएल-8 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स से मिले 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की पूरी टीम 13.4 ओवरों में मात्र 88 रनों पर ढेर हो गई। गेल इस मैच में भी निश्चित तौर पर जीत के नायक रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रनों के लिहाज से आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। नाइट राइडर्स ने आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स को ही 140 रनों के अंतर से हराया था।

किंग्स इलेवन टीम बड़े स्कोर के दबाव में साफ नजर आई और मनन वोहरा (2) के रूप में पहले ही ओवर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। किंग्स इलेवन के सिर्फ दो बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (13) और अक्षर पटेल (नाबाद 40) दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

अक्षर ने संदीप शर्मा (7) के साथ आखिरी विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को आईपीएल में सबसे बड़ी हार से बचाने का काम किया। जीत-हार की चिंता से परे बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हुए अक्षर ने 25 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए और विशेषज्ञ बल्लेबाजों को नसीहत दी।

मिशेल स्टार्क और श्रीनाथ अरविंद ने चार-चार विकेट चटकाए। स्टार्क इसके साथ ही सात मैचों में 15 विकेट के साथ टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्टार्क आईसीसी विश्व कप-2015 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स को गेल और कप्तान विराट कोहली (32) ने बेहद ठोस शुरुआत दी।

गेल और कोहली ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवरों में 119 रन जोड़ डाले। गेल ने मैच के दूसरे ओवर में मिशेल जॉनसन की गेंद पर 20 रन और तीसरा ओवर लेकर आए संदीप शर्मा की गेंद पर 24 रन जोड़कर अपनी आतिशी पारी का नजारा पेश कर दिया था।

एक छोर से गेल तूफानी अंदाज में खेल रहे थे तो दूसरे छोर से कोहली संयत तरीके से शॉट ले रहे थे और लगातार छोर बदल रहे थे।

अंतत: संदीप शर्मा ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली ने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

हालांकि किंग्स इलेवन की मुसीबत कम नहीं होने वाली थी, क्योंकि अब क्रीज पर गेल और अब्राहम डिविलियर्स के रूप में आईपीएल की सबसे आक्रामक जोड़ी खड़ी थी। दोनों बल्लेबाजों ने इसे चरितार्थ करते हुए मात्र 34 गेंदों में देखते-देखते 71 रन और जोड़ डाले।

इस बीच गेल ने 46 गेंदों में आईपीएल-8 का पहला और आईपीएल का अपना पांचवां शतक पूरा किया। टी-20 क्रिकेट में गेल का यह 14वां शतक है। इस शतकीय पारी के साथ ही गेल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए। गेल ने अब तक आठ मैचों में 357 रन बना लिए हैं।

इसके अलावा गेल ने इस स्टेडियम में 1,500 रन भी पूरे कर लिए तथा किसी एक स्टेडियम में टी-20 मैच में इतने रन बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बन गए।

गेल की इस बेरहम पारी पर अंतत: अक्षर पटले ने लगाम लगाई। गेल पटेल को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। गेल ने 57 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में सात चौके और 12 छक्के जड़े।

डिविलियर्स अंत तक नाबाद रहे और 47 रनों की अपनी तेज-तर्रार पारी में उन्होंने 24 गेंदों का सामना कर तीन चौके और चार छक्के लगाए।

किंग्स इलेवन की ओर से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि अनुरीत सिंह एकमात्र गेंदबाज रहे जिनकी इकॉनमी दहाई से नीचे रही। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स टीम 10 मैचों में 11 अंक हासिल कर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here