Home Sports Cricket GLvsRPS: एंड्रयू टेय की हैट-ट्रिक और बल्लेबाज़ों के कमाल से गुजरात की 7 विकेट से जीत

GLvsRPS: एंड्रयू टेय की हैट-ट्रिक और बल्लेबाज़ों के कमाल से गुजरात की 7 विकेट से जीत

0
GLvsRPS: एंड्रयू टेय की हैट-ट्रिक और बल्लेबाज़ों के कमाल से गुजरात की 7 विकेट से जीत
ipl-2017-gujarat-lions-beat-rising-pune-supergiant-by-7-wicket
ipl-2017-gujarat-lions-beat-rising-pune-supergiant-by-7-wicket
ipl-2017-gujarat-lions-beat-rising-pune-supergiant-by-7-wicket

राजकोट: एंड्रयू टाई की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक के कमाल के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सात विकेट से हराकर इस साल की अपनी पहली जीत दर्ज की.

पुणे ने मेजबान गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

टाई के बाद गुजरात की ड्वायन स्मिथ (47) और ब्रैंडन मैक्कलम (49) की सलामी जोड़ी ने उसे मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों में 94 रन जोड़कर गुजरात की जीत की नींव रखी. इन दोनों के जाने के बाद कप्तान सुरेश रैना (नाबाद 35) और एरॉन फिंच (नाबाद 33) ने टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. उसका यह स्कोर और ज्यादा होता लेकिन, अंतिम ओवर में टाई ने हैट्रिक लेकर उसे यहीं तक सीमित रखा.

पुणे के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 43, राहुल त्रिपाठी ने 33, मनोज तिवारी ने 31 और अंकित शर्मा तथा बेन स्टोक्स ने 25-25 रनों का योगदान दिया.