Home Sports Cricket IPL 2017 ओपनिंग सेरेमनी में लोगो को नही आया पसंद एमी जैक्सन का डांस, लोगो ने जमकर किया ट्वीट

IPL 2017 ओपनिंग सेरेमनी में लोगो को नही आया पसंद एमी जैक्सन का डांस, लोगो ने जमकर किया ट्वीट

0
IPL 2017 ओपनिंग सेरेमनी में लोगो को नही आया पसंद एमी जैक्सन का डांस, लोगो ने जमकर किया ट्वीट
ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl
ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl
ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें सीजन का आगाज हुआ है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 2.0 की लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। एमी जैक्सन ने शाहरुख खान के ओम शांति ओम व कटरीना कैफ के काला चश्मा गाने पर डांस किया, हालांकि वह ऑडियंस को लुभाने में पूरी तरह नाकाम रही।

ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl
ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl

यहां तक की लोग यह सोचकर हैरान थे कि हर बार की तरह इस बार बॉलीवुड से किसी को क्यों नहीं बुलाया गया। IPL 10 सेरेमनी में दिखा कि एमी जैक्सन लाल और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनकर आती हैं और चारों और आतिशबाजी की जाती है। आपको लगा होगा कि इससे लोग खुश हो गए होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत हो एमी जैक्सन को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में डांस परफॉर्मेंस दे रही एमी थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर छा गईं। जहां कुछ लोगों ने एमी के डांस की तुलना सन्नी देओल से कर डाली, वहीं कुछ का कहना था कि एमी को डांस आता ही नहीं।

ऐसी रही आईपीएल सेरेमनी:

ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl
ipl-2017 people trolled amy jackson for her dance performs at the opening ceremony of ipl

ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री एमी जैकसन ने उद्घाटन समारोह से पहले बालीवुड गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने गोल्फ कार्ट पर मैदान का चक्कर लगाया। तेंदुलकर और लक्ष्मण एक कार्ट में थे जबकि गांगुली और सहवाग दूसरी में।

तेंदुलकर जब मैदान के बीच पहुंचे तो दर्शक दीर्घा में काफी शोर मचा । दर्शकों ने चारों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन किया। भारत के एक और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी सम्मानित किया जाना था लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ व्यस्त होने के कारण वह नहीं पहुंच सके।

यह  भी पढ़े:-