Home Karnataka Bengaluru IPL 2017 : आखिरी ओवर में आरसीबी ने दिल्ली को दी मात

IPL 2017 : आखिरी ओवर में आरसीबी ने दिल्ली को दी मात

0
IPL 2017 : आखिरी ओवर में आरसीबी ने दिल्ली को दी मात
IPL 2017 : Rishabh Pant's heroics in vain as delhi daredevils lose vs royal challengers bangalore
IPL 2017 : Rishabh Pant's heroics in vain as delhi daredevils lose vs royal challengers bangalore
IPL 2017 : Rishabh Pant’s heroics in vain as delhi daredevils lose vs royal challengers bangalore

बेंगलूरू। आईपीएल 10 के 5वें मैंच में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच बीती रात मुकाबला हुआ। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मात खाने के बाद आरसीबी जीत का खाता खोलना चाहती थी और वह इसमें सफल भी रही।

दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 158 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से केदार जाधव ने सबसे अधिक 69 रन (37 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) बनाए, उन्होंने 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई।

IPL 2017 की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें

दिल्ली से ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी बनाई। आरसीबी की ओर से बिली स्टैंलेक, पवन नेगी और इकबाल अब्दुल्ला ने दो-दो विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, शेन वॉटसन और टाइमल मिल्स ने एक-एक विकेट लिए।

आरसीबी की ओर से केदार जाधव ने सबसे अधिक 69 रन (37 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) बनाए। उन्होंने 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई। जाधव ने स्टुअर्ट बिन्नी (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े, जबकि विष्णु विनोद (9) के साथ 21 रनों की साझेदारी की।

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट, तो कप्तान जहीर खान ने दो विकेट चटकाए। पैट कमिन्स और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिया।