Home Sports Cricket स्टार इंडिया ने 16347 करोड़ में हासिल किया आईपीएल प्रसारण अधिकार

स्टार इंडिया ने 16347 करोड़ में हासिल किया आईपीएल प्रसारण अधिकार

0
स्टार इंडिया ने 16347 करोड़  में हासिल किया आईपीएल प्रसारण अधिकार
IPL auction 2018 : Star India bags media and broadcast rights with a massive Rs 16347 crore bid
IPL auction 2018 : Star India bags media and broadcast rights with a massive Rs 16347 crore bid
IPL auction 2018 : Star India bags media and broadcast rights with a massive Rs 16347 crore bid

मुंबई। स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ रुपए में पांच साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

विश्व स्तर पर आईपीएल के प्रसारण अधिकार के लिए स्टार इंडिया ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। इसके तहत, अब स्टार इंडिया के पास 2018 से 2022 तक आईपीएल प्रसारण का अधिकार रहेगा।

इससे पहले सोनी नेटवर्क के पास आईपीएल के प्रसारण का अधिकार था। 2009 में सोनी चैनल ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 1.63 अरब डॉलर में नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से 10 साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिलए किए थे।

इस मौके पर स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि हमारा मानना है कि आईपीएल एक शक्तिशाली संपत्ति है और हम यह भी जानते हैं कि डिजिटल और टीवी के स्तर पर इस टूर्नामेंट के मूल्य को प्रशंसकों के बीच और अधिक रूप से बढ़ाया जा सकता है। हम इस अधिकार को हासिल करने के बाद देश में इस खेल के विकास के प्रति अधिक प्रतिबद्ध रहेंगे।