Home Gujarat Ahmedabad इरफान, यूसुफ ने सूरत में खोली अपनी चौथी क्रिकेट अकादमी

इरफान, यूसुफ ने सूरत में खोली अपनी चौथी क्रिकेट अकादमी

0
इरफान, यूसुफ ने सूरत में खोली अपनी चौथी क्रिकेट अकादमी
Irfan Pathan, yusuf Pathan now opened his fourth Cricket Academy in Surat
Irfan Pathan, yusuf Pathan now opened his fourth Cricket Academy in Surat
Irfan Pathan, yusuf Pathan now opened his fourth Cricket Academy in Surat

सूरत। देश के अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ी बंधुओं, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने रायपुर, पोर्ट ब्लेयर और लुनावाडा के बाद अब सूरत में अपना चौथा क्रिकेट अकादमी ‘क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस’ (सीएपी) शुरू किया है।

पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी के साथ अनुबंध के तहत गुजरात में शुरू किए गए अपने दूसरे क्रिकेट अकादमी में पठान बंधुओं की दुनिया भर से क्रिकेट विशेषज्ञों को लाने की योजना है।

क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीेक करें
champions trophy की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें

क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस की कोचिंग टीम में भारत के पूर्व कोच ग्रैग चैपल और कैमरून ट्राडेल जैसे लोग शामिल हैं।

इस अवसर पर इरफान ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने क्रिकेट के खेल को बदल कर रख दिया है। हम खुश हैं कि हमें पिचविजन के साथ साझेदारी का मौका मिला। यह साझेदारी हमें क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि पिचविजन द्वारा जो प्रौद्योगिकी हमें मिल रही है वह कोच और युवाओं दोनों के लिए काफी लाभदायक है। इससे उनके खेल में सुधार आएगा। इन प्रौद्योगिकियों की मदद से मुझे और युसूफ को खिलाड़ियों के विकास पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी।