Home Andhra Pradesh अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग : मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 समेत 8 सेटेलाइट लॉन्च

अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग : मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 समेत 8 सेटेलाइट लॉन्च

0
अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग : मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 समेत 8 सेटेलाइट लॉन्च
ISRO PSLV-C35 Launch : these are the 8 Satellite on board
ISRO PSLV-C35 Launch : these are the 8 Satellite on board
ISRO PSLV-C35 Launch : these are the 8 Satellite on board

हैदराबाद। इसरो ने सोमवार को अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और पांच अन्य देशों के उपग्रह सहित कुल आठ अलग-अलग उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।

इसरो का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रक्षेपण अभियान है। खास बात यह है कि स्कैटसैट-1 और पांच अन्य देशों के उपग्रह सहित कुल आठ अलग-अलग उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा।

प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी35 सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले प्रक्षेपण पैड से प्रक्षेपित किया गया।

पीएसएलवी-सी35 अपने साथ 371 किलोग्राम वजन वाले स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों को ले जा रहा है जिनमें भारत के तीन, अमरीका का एक, कनाडा का एक और अल्जीरिया के तीन उपग्रह हैं।

इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी35 जिन आठ उपग्रहों को अपने साथ ले जा रहा है, उनका कुल वजन 675 किलोग्राम है।

इसरो के अध्यक्ष ए. एस. किरण कुमार के अनुसार पीएसएलवीसी-35 उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा।

करीब 17 मिनट बाद स्कैटसैट-1 को पहले 730 किलोमीटर वाली पोलर सनसिन्क्रोनस ऑर्बिट (एसएसओ) में जारी किया जाएगा जबकि बाकी को करीब दो घंटे के बाद 689 किलोमीटर वाली एक निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

यह पीएसएलवी का पहला मिशन है जिसके तहत उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।

स्कैटसैट-1 के अलावा भारत के शैक्षणिक उपग्रहों – प्रथम और पीआईसैट – अल्जीरिया के अल्सैट-1बी, अल्सैट-2बी एवं अल्सैट-1एन और अमरीका के पाथफाइंडर-1 एवं कनाडा के एनएलएस-19 को कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।