Home Andhra Pradesh श्रीहरिकोटा से PSLV-C36 का प्रक्षेपण, रिसोर्ससैट-2ए लॉन्च

श्रीहरिकोटा से PSLV-C36 का प्रक्षेपण, रिसोर्ससैट-2ए लॉन्च

0
श्रीहरिकोटा से PSLV-C36 का प्रक्षेपण, रिसोर्ससैट-2ए लॉन्च
ISRO's PSLV-C36 resourcesat 2A launched from Sriharikota
ISRO's PSLV-C36 resourcesat 2A launched from Sriharikota
ISRO’s PSLV-C36 resourcesat 2A launched from Sriharikota

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार सुबह अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C36 के जरिये दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफल प्रक्षेपण किया।

इसरो ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-36 का आज सुबह 10.25 बजे प्रक्षेपण किया जो इसरो के रिसोर्ससैट-2ए को 827 किलोमीटर की ऊंचाई वाली सौर स्थैतिक कक्षा में स्थापित होगा। यह पीएसएलवी की 38वीं उड़ान है।

इस मिशन के सफल होने पर पीएसएलवी से छोड़े गए उपग्रहों की संख्या बढ़कर 122 हो जायेगी। वर्ष 1999 से अब तक यह 79 विदेशी तथा 42 स्वदेशी उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किये जा चुके है।

संसाधनों की खोज और निगरानी के लिए लांच किया गया रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सोर्सिंग उपग्रह है। इससे पहले वर्ष 2003 में छोड़े गए रिसोर्स सैट-1 तथा वर्ष 2011 में छोड़े गये रिसोर्स सैट-2 के अगले क्रम का यह उपग्रह है। इसका वजन 1235 किलोग्राम बताया गया है।