Home Headlines सपा विधायक हवाईअड्डे पर रोके गए, 10.56 लाख रुपये मिले

सपा विधायक हवाईअड्डे पर रोके गए, 10.56 लाख रुपये मिले

0
सपा विधायक हवाईअड्डे पर रोके गए, 10.56 लाख रुपये मिले
IT recover Rs 10 lakh from SP MLA Subhash Pasi during checking at airport in varanasi
IT recover Rs 10 lakh from SP MLA Subhash Pasi during checking at airport in varanasi

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को आयकर विभाग की टीम ने रविवार को वाराणसी हवाईअड्डा पर रोक लिया। हालांकि, तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10.56 लाख रुपए मिले। लेकिन, विधायक ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

मुंबई एयर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर आयकर विभाग की टीम ने रविवार को सैदपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को रोक लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 10.56 लाख रुपए नकद मिले।

पूछताछ के बाद सुभाष पासी और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। उनसे पैसों का ब्यौरा मांगा गया है। पासी मुंबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से वाराणसी हवाईअड्डे पहुंचे थे।

आयकर विभाग के जांच निदेशक अभय ठाकुर के मुताबिक विधायक से रुपए के संबंध में प्रमाण मांगे गए हैं। उन्होंने साक्ष्य दे दिया तो कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। हालांकि, सैदपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद पासी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।